उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा मैक्स वाहन, दस यात्री घायल

हल्द्वानी/नैनीताल। धारी-धानाचूली मोटर मार्ग में सरना में सोमवार को हल्द्वानी से जैंती जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से वाहन में सवार 10 यात्री घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर पदमपुरी सीएचसी भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को महिंद्रा मैक्स यूके 04 टीए 2025 हल्द्वानी से सवारी भर कर जैंती (अल्मोड़ा) जा रही थी। तभी धारी तहसील मुख्यालय से महज 500 मीटर बाद नोलाखान के पास अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। मैक्स के खाई में गिरने से मधुलिका (36), अजय पाल सिंह (43), नीतू उपाध्याय (40), दीपा बोरा (36), जीवन चंद्र (39), मंजू शर्मा (32), अर्चना आर्या (37), शष्टी दत्त जोशी (70), बच्ची सिंह (63) और बीना जोशी (35) घायल हो गए। सभी घायलों को पदमपुरी सीएचसी लाया गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। पांच घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है और पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here