उत्तराखंड : आज इन जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और गिरेगी बिजली!

देहरादून। आज मौसम विभाग ने कई जिलों में 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज मंगलवार को भी 10 जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग ने आज चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश भूस्खलन और बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों से भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सड़कें अवरूद्ध हो सकती हैं। नदियों और नालों का अतिप्रवाह देखने को मिल सकता है जिससे मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी नालों के समीप रहने वाले लोग सावधान रहें। वाहन चलाते समय यात्रियों की या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here