उत्तराखंड : थलीसैंण से देहरादून आते वक्त स्वास्थ्य मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत कल देर शाम के एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें वह बाल बाल बचे और उन्हें मामूली चोटें आना बताया जा रहा है। यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब धन सिंह रावत थलीसैण में कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद देहरादून लौट रहे थे। आते वक्त उनका वाहन पलट गया। यहां बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरसार व चौंरीखाल के बीच लट्ठीगाड नामक स्थान पर उनका वाहन पाले की चपेट में आकर पलट गया। जो वाहन हादसे का शिकार हुआ, उसमें रावत के साथ ही स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन मातवर सिंह रावत और पौड़ी स्थित जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र रावत एवं अन्य भी मौजूद थे। बताया गया है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन वाहन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री व अन्य को वाहन से रेस्क्यू किया।
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर धन सिंह रावत से बातचीत की उनके हाल चाल भी जाने। बाद में धामी ने मंगलवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर यह सूचना साझा करते हुए कहा कि रावत को हल्की चोटें ज़रूर आई हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here