अवैध मदरसों पर धामी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, 15 दिनों में 52 से अधिक सील

0
1

देहरादून। उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर धामी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 15 दिनों में 52 से अधिक मदरसों को सील कर दिया गया है। धर्म की आड़ में चल रहे इन मदरसों में जनसंख्या असंतुलन की कोशिशें भी सामने आई थीं। प्रदेश में पिछले 15 दिनों के भीतर देहरादून के विकास नगर में 12 और उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया गया है।

दरअसल, लंबे समय से देहरादून के पछवादून और अन्य क्षेत्रों में अवैध मदरसों का जाल फैलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसके साथ ही उत्तराखंड में इन दोनों डेमोग्राफिक चेंज का मामला भी काफी अधिक देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम धामी इसको लेकर पहले ही संदेश दे चुके हैं कि प्रदेश के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिसके चलते देहरादून के विकासनगर और उधमसिंह नगर के खटीमा में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा सरकार का संकल्प है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार के अवैध मदरसों के खिलाफ जांच करेंगे। जांच में जो भी अवैध पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा, जो जांच में अवैध रूप से पाए गए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Enews24x7 Team

Comments are closed.