उत्तराखंड : भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बाधित, मार्ग पर फंसे कई वाहन

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन से लगातार मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिन से देहरादून में सुबह धूप खिल रही है और शाम को झमाझम वर्षा हो रही है। सड़कें तालाब बनी गईं और नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं उत्तरकाशी में बारिश से गंगोत्री हाईवे पर थीरांग के पास मलबा आने से बंद हो गया है। भूस्खलन से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लग गई है। मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम सुबह से ही मार्ग खोलने में जुटी हुई है। वहीं हाईवे बाधित होने से उपला टकनौर क्षेत्र के गांवों को आने-जाने वाले वाहन फंसे हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि थीरांग के पास बीआरओ की टीम मार्ग खोलने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है। प्रदेश के दस जिलों के लिए येलो अलर्ट और दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here