उत्तराखंड: UPSC और PCS की परीक्षाओं के लिए यहां मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

0
1

पौड़ी/श्रीनगर। उत्तराखंड का एक मात्र गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग दी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जायेगा।

वहीं देश भर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

प्रो. एमएम सेमवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्र में यूपीएससी और पीसीएस की कोचिंग के लिए कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं, जिन पर एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्र https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा।

Enews24x7 Team

Comments are closed.