उत्तराखंड: सड़क किनारे बैग में मिला महिला का अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस

0
59

रुद्रपुर।उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ दिनेशपुर क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े बैग के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

घटना बुधवार की बताई जा रही है। एनएच 74 काशीपुर हाईवे के किनारे मोहनपुर नंबर एक गांव में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने हल्दी के खेत में संदिग्ध हालत में बड़ा बैग पड़ा देखा। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक की पन्नी में एक महिला का शव मिला।

महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था और नाक से खून बह रहा था। महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाया गया है. साथ ही दुष्कर्म के सवाल पर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से इसका खुलासा हो पाएगा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी निहारिका तोमर के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी।

बता दें कि दिनेशपुर के मोहनपुर नंबर एक की तरह किच्छा में ढाई महीने पहले बैग में महिला का शव बरामद हुआ था। 31 जुलाई को हल्द्वानी मार्ग पर बेनी मजार के पास नदी किनारे बैग मिला था। महिला का शव अर्द्धनग्न हालत में था। अंदेशा था कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर छिपाने के मकसद से शव को फेंका गया था। काफी कोशिश के बाद पुलिस महिला की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। इस घटना के दो महीने के बाद एसआई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस महिला की न तो शिनाख्त कर सकी और न ही इस मामले का अब तक खुलासा कर सकी है।

Comments are closed.