राज्य स्थापना दिवस: हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम, सीएम धामी करेंगे शिरकत

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में एक सप्ताह तक ‘उत्तराखंड महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इस मौके आठ शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों और अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं आपदा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही मिनी स्टेडियम में रोजगार मेला और मंडल स्तर की विकास प्रदर्शनी लगेगी। कुमाऊं के 3297 स्वयं सहायता समूह को चेक बांटे जाएंगे। साथ ही आपदा में सराहनीय काम करने वाले सेना की 14 डोगरा बटालियन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मंगलवार को दिन भर जुटे रहे। मिनी स्टेडियम में शानदार मंच तैयार किया गया है। विशेष तैयारियों को लेकर रात में भी प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता निरीक्षण के लिए पहुंचे। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीद आंदोलनकारियों के स्वजनों का सम्मान होगा। मंडल स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगेगी। दोपहर 12:25 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी मिनी स्टेडियम स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। वह अपराह्न 2:50 बजे खटीमा के लिए रवाना हो जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here