उत्तराखंड : पहली बार सदन पहुंचे 21 विधायकों से जनता को बंधी उम्मीद

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार 21 नये विधायक शपथ लेने के लिए सदन में पहुंचे हैं। इनमें ज्यादातर युवा चेहरे हैं। शपथ ग्रहण करने बाद इन विधायकों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का जोश दिखाई दिया। इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास नजर आया। सियासी दिग्गजों को मात देकर कई नए चेहरों ने जीत हासिल की है। विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहली बार 21 निर्वाचित विधायकों ने सदन के अंदर कदम रखा।
शपथ लेने से पहले और बाद भी नए विधायकों के चेहरों पर खुशी और जोश नजर आया। शपथ ग्रहण में पहले महिला विधायकों को वरीयता दी गई। सबसे पहले हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गई अनुपमा रावत ने शपथ ली। पहली बार विधायक चुने गए अनुपमा रावत, दुर्गेश्वर लाल, भुवन कापड़ी, सुमित हृदयेश, बृजभूषण गैरोला, शिव अरोड़ा, संजय डोभाल, सुरेश सिंह चौहान, प्रमोद नैनवाल, सुरेश गड़िया, भोपाल राम टम्टा, सविता कपूर, मयूख महर, त्रिलोक सिंह चीमा, रेणु बिष्ट, रवि बहादुर, उमेश शर्मा काफी उत्साहित दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here