गैरसैंण में त्रिवेंद्र ने रोपे पीपल, बरगद और फलदार पौधे

गैरसैंण। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के मौके पर आज शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में पीपल, बरगद और फलदार पौधे रोपकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक समृद्धि और सौंदर्य के पीछे वनों की सबसे बड़ी भूमिका है। आज हमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण का बीड़ा भी उठाना चाहिये ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपनी इस धरोहर का सहजकर रख सके।
इस मौके पर उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here