उत्तराखंड में विकसित की विकास की नई सोच : त्रिवेंद्र

  • प्रबुद्ध जन सम्मेलन व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां

देहरादून। आज गुरुवार को भाजपा रानीपोखरी मंडल द्वारा डोईवाला विधान सभा के भोगपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वरिष्ठ जनों व बुजुर्गों के साथ उत्तरोत्तर संबंध और संपर्क रहने चाहिए। उनका सम्मान होना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेते रहना चाहिए। पिछले साढ़े चार साल से ज्यादा समय से हमारी सरकार ने बहुत सुधारात्मक कदम उठाए हैं, उत्तराखंड में विकास की नई सोच विकसित की है।

उनकी सरकार ने उत्तराखंड में पांचवां धाम ‘सैन्य धाम’ विकसित किया है जो डिजिटल होगा। कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम या मोहल्ले के शहीद की संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकता है ।
त्रिवेंद्र ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही होमस्टे योजना की प्रधानमंत्री ने भी प्रशंसा की है।

मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के विकास के लिए कोई कमी नहीं की। क्षेत्र में राष्ट्रीय लॉ कॉलेज, कैंसर अस्पताल, कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र, सिपेट, आईसर जैसे बड़े संस्थानों का निर्माण कराया। 50 से ज्यादा बारातघर व मिलन केंद्र का निर्माण किया। जिससे गरीबों को शादी करने में या किसी सामाजिक धार्मिक कार्य को करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही 300 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का जाल क्षेत्र में बिछाया गया।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संदीप गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व पूर्व दर्जाधारी बृज भूषण गैरोला, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, विधानसभा सह प्रभारी रितु मित्रा, पूर्व सैनिक दीवान सिंह रावत, कुंदन सिंह रावत, पदम सिंह पंवार, विजय भट्ट, मनोज रावत, दीवान सिंह रावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here