उत्तराखंड: सितंबर के इस तारीख को लगेगा रोजगार मेला, मौके पर मिलेगी जॉब…

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। देहरादून रोजगार कार्यालय की तरफ से उन्हें नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है। 9 सितंबर 2022 को देहरादून रोजगार कार्यालय रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। रोजगार मेले के अंदर 38 कंपनियां भाग लेंगी, इन 38 कंपनियों की तरफ से करीब 1265 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जो अलग-अलग सेक्टर से संबंधित होंगी। इन जिसमें 1265 रिक्तियों पर 6000 से 40,000 के बीच वेतन पर नौकरी की पेशकश की जाएगी। 10वीं से पीजी तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में होगा। इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 08 सितंबर 2022 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण/पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है। देहरादून जॉब फेयर 09 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में कुल 38 कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी और फार्मा सेक्टर में हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विस में शामिल हैं। इन पदों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, फिटर, एचआर-फाइनेंस, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट/कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवाइजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर, आईटीआई ट्रेनी और स्पोकन इंग्लिश ट्रेनर के पद शामिल हैं। देहरादून में रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों, फोटोस्टेट्स, रोजगार कार्यालय देहरादून के रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड के साथ रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण कराना आवश्यक है। उम्मीदवार 08 सितंबर 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here