अब माहरा ने दिखाए तेवर : कहा- समझौते से बेहतर होगा इस्तीफा दे दूं

देहरादून। आज गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन माहरा ने तेवर दिखाते हुए जिस सधे हुए अंदाज में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की, उससे उनकी कार्यप्रणाली की झलक देखने को मिली। माहरा 17 अप्रैल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालने जा रहे हैं।
उन्होंने आज प्रेस वार्ता में सधे हुए अंदाज में भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही कहा कि वह लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करते रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ कमान सौंपी है, उसकी झलक उनके अंदाज में देखने को मिली।
उन्होंने यह भी स्पष्ट संकेत दे दिए कि संगठन में वह किस तरह से काम करने जा रहे हैं। जिस तरह की गुटबाजी की चर्चाएं पार्टी में आ रही हैं, वहां उसे खत्म कर काम को सर्वोपरि रखने की उनकी इच्छा भी बेहतर संकेत दे रही है। उन्होंने साफ कहा कि समझौते करने से बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। अब यह देखने वाली बात होगी कि पार्टी की अंतर्कलह से माहरा किस तरह पार पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here