राजधानी में बादल फटने से मची तबाही

  • संतला देवी और खाबड़वाला क्षेत्र में घरों में घुसा पानी
  • देर रात रिस्पना और बिंदाल नदी रही उफान

देहरादून। मंगलवार से बुधवार सुबह तक आफत की बारिश ने राजधानी देहरादून में बादल फटने से तबाही मच गई। संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात को बादल फटने की सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ खाबड़वाला क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में मलबा और कीचड़ फैला हुआ है।

लोगों के खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही रास्ते में भी जगह-जगह मलबा आ गया है। देर रात रिस्पना और बिंदाल नदियों में उफान के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि कई लोगों के घरों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया है। खतरे को देखते हुए प्रभावित परिवारों को सामुदायिक भवन में भेजने को कहा गया है। अधिकारियों को भी इसके संबंध में जानकारी दे दी गई है। देर रात तक नदियों का जलस्तर कम होना शुरू हो गया था, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here