अपडेट… कार अलकनंदा में गिरी, माॅ-बेटी की मौत, मुखिया लापता

गंभीर घायल को बच्चे को एयर एबुंलैंस से एम्स किया रेफर

  • माॅ-बेटी गंभीर घायल, परिवार का मुखिया लापता
  • देवाल के सुया गांव से जा रहे थे देहरादून

ग्वालदम। रुद्रप्रयाग के निकट सोमवार सुबह एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई। कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में माॅ-बेटी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। चालक परिवार का मुखिया दयाल सिंह बिष्ट अभी लापता हैं। रेस्क्यू टीम उनकी खोजबीन करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक परिवार बोलेरो कार (संख्या यूके 07 डीएस 5845) से देवाल ब्लाॅंक के सुया गांव से देहरादून जा रहा था। जिसमें दयाल सिंह अपने दो छोटे भाई के बच्चों को देहरादून ले जा रहे थे। जो हाल में प्रेमनगर में बसे हुए हैं। पुलिस लाइन रतूड़ा के पास बदरीनाथ हाईवे पर वाहन अनियंत्रित होकर नीचे नदी की ओर खाई में गिर गया। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को खाई से निकाल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इनमें नेहा (12), वंदना (11), हर्षित (4), राधा (35) इन सभी को रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने जांच के बाद वंदना को मृत घोषित कर दिया। वंदना की मां ममता गाड़ी में फंसी हुई थी। रेस्क्यू टीम ने ममता को गाड़ी से बाहर निकाला। उस समय तक ममता की मौत हो चुकी थी। ममता और राधा देवरानी-जेठानी हैं। राधा और उनकी बेटी नेहा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती हैं। देवाल के ब्लाॅक प्रमुख दर्शन दानू ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आग्रह कर एयर एबुंलैंस बुलाई। एयर एंबुलैंस से चार साल के हर्षित को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राधा और उनकी बेटी नेहा को भी एयर एंबुलैंस से देहरादून के एक अस्पताल में रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here