उत्तराखंड: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
108

उधम सिंह नगर। खटीमा से दुखद खबर सामने आ रही है। सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव में खेत में धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई।

मिलीं जानकारी के अनुसार खटीमा के सैजना गांव में धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुमित सिंह (19) और सुहावनी (22) मूर्छित हो गए। आनन फानन में परिजन दोनों को मूर्छित अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. Normand Repaci 14 January, 2025 at 13:35 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you However I am experiencing situation with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anybody getting identical rss drawback? Anybody who knows kindly respond. Thnkx

Leave a reply