उत्तराखंड: SSB ने 40 कारतूस के साथ भाजपा विधायक का भाई और चालक किया गिरफ्तार

चंपावत।उत्तराखंड में बीजेपी के नेताओं की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में अलग अलग दुष्कर्म के दो मामले में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आए। अब अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में रानीखेत विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल को एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर चंपावत जिले के बनबसा में गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने भाजपा विधायक के भाई के साथ ही एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरन वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40 वर्ष) पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और उसके चालक अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47 वर्ष) पुत्र शेर सिंह से 40 को 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दोनों के पास से अन्य अवैध सामान भी बरामद किया गया है।
एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है, साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
Your comment is awaiting moderation.
I have been exploring for a little for any high quality articles or weblog posts on this sort of house . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this website. Studying this information So i’m happy to express that I’ve a very excellent uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I such a lot certainly will make sure to don’t fail to remember this web site and provides it a look on a continuing basis.