ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

भराड़ीसैंण। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लोक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए चमोली जिले की देवकी भंडारी द्वारा 10 लाख रुपए दान स्वरूप देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान कर प्रत्येक छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच- पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की। अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।

इस अवसर पर अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि इस प्रदेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रति भी अपनी सद्भावना प्रकट करता हूं। कार्यक्रम के अवसर पर गैरसैंण के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गंगा सिंह पवार, खिलाफ सिंह गुसाईं, अतुल शाह, बलवंत सिंह, एल.पी सती, एडीएम चमोली अनिल चिनियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद, समीर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह कटेत, अवतार सिंह नेगी, अरुण मैथानी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here