बदरीनाथ, गंगोत्री हाईवे सहित कई मार्ग ठप

  • कई जगह मलबे से अटी सड़कें
  • शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश
  • पिंडर घाटी में फिर बेपटरी हुई बिजली सप्लाई

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों लगातार बारिश हो रही है। शनिवार रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला, गुलाबकोटी और हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं। कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नारायणबगड़-हरमनी के बीच कई जगहों पर भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी है। बारिश के कारण पिंडर घाटी के तीन ब्लाॅक देवाल, थराली और नारायणबगड़ में फिर से बिजली गुल हो गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here