उत्तराखंड : भारी बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबे व्यक्ति की मौत

अल्मोड़ा। जिले में पिछले 4 दिनों से जारी भारी बारिश से यहां सल्ट क्षेत्र के पिपना गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार पिपना गांव के प्रधान ने बताया कि बीती रात भारी बारिश होने से एक मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में मकान मालिक लक्ष्मण सिंह दब गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लक्ष्मण सिंह को मलबे के ढेर से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन के मामले मामले आ रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने के कारण विगत 2 दिनों से अवरुद्ध है। वहीं काफलीखान- भनोली-सिमलखेत और भिकियासैंण- जैनाल- देघाट राजमार्ग भी मलबा आने से ठप हैं। इनके अलावा जिले के 9 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here