8 हजार फायर वाचर करेंगे वनों की हिफाजत

  • प्रमुख वन संरक्षक ने जारी किए आदेश

देहरादून। उत्तराखंड में जंगल में आग की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए चौकस हुए वन विभाग ने अब अपने फायर क्रू स्टेशनों में फायर वाचर तैनात करने का फैसला किया है। प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया है। हर स्टेशन पर करीब छह फायर वाचर तैनात किए जाएंगे और इस हिसाब से वन विभाग करीब 8000 की तैनाती करेगा
राजीव भरतरी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक क्रू स्टेशन पर तैनात श्रमिकों या फायर वाचर एक टीम के रूप में काम करेंगे। हर क्रू स्टेशन पर फायर किट, औजार और अन्य सामान रखा जाएगा और जंगल की आग की घटनाओं का रिकार्ड रखा जाएगा। इसके साथ ही क्रू स्टेशन में हर दिन सुबह-शाम ड्रिल होगी। वन संरक्षक और प्रभागीय वन अधिकारियों को क्रू स्टेशनों का निरीक्षण करने को भी कहा गया है।
1313 क्रू स्टेशन हैं प्रदेश में, कैंपा से मिली मदद
प्रदेश में वन विभाग ने जंगल की आग पर नियंत्रण पाने के लिए करीब 1313 क्रू स्टेशन बनाए हैं। कैंपा से करीब 2000 फायर किट उपलब्ध कराई गई है और वन प्रभागों को अतिरिक्त 180 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। क्रूू स्टेशनों की संख्या के हिसाब से वन विभाग को करीब आठ हजार श्रमिकों या फायर वाचर की जरूरत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here