हरिद्वार : 63 प्रोन्नत एएसआई के कंधे पर एसएसपी ने सजाये सितारे

हरिद्वार। पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। हरिद्वार पुलिस के 63 हेड कॉन्स्टेबलों को अपर उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रोन्नत किया गया है। मुख्यालय द्वारा जारी सूची के तहत वरिष्ठता क्रम में अपर उप निरीक्षक (ASI) बने जनपद हरिद्वार के 63 हेडकांस्टेबल्स को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं अन्य प्रभारीगण द्वारा कंधे पर स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एसएसपी ने सभी को प्रमोशन के बाद बढ़ी जिम्मेदारियों को और अधिक मेहनत से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि समाज में भयमुक्त माहौल बनाने के साथ पुलिसकर्मियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना है और यह तभी हो सकता है, जब पुलिस दिन रात मेहनत कर लोगों के बीच भयमुक्त समाज का वातावरण दे सके। जिस तरह हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल जनता के बीच रहकर उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करते हैं, उसी तरह प्रोन्नत पुलिसकर्मी नई जिम्मेदारी को और महत्वपूर्ण तरीके से निभाएं, ताकि उनके प्रोन्नत होने का लाभ आम जनता को मिल सके। अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि नई जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मियों को सही दिशा दिखाने का काम जिले के सभी अधिकारियों का है। ताकि नई जिम्मेदारी को यह पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन के साथ निभा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here