उत्तराखंड : दस साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

ऊधमसिंहनगर। जिले के नानकमत्ता में तेंदुए ने 10 वर्षीय बालिका को मार डाला। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से बालिका का शव बरामद किया है। तेंदुए के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्रतापपुर चौकी इंचार्ज विजेंदर कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वासुदेव जोशी की 10 वर्षीय पुत्री आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई। इसके बाद उसके घरवाले काफी देर तक आनंदी को खोजते रहे, जब वह नहीं मिली तो ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन की। इसी दौरान गन्ने के खेत से तेंदुए के गुर्राहट की आवाजे आने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। इसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर गन्ने के खेत में घुस गए और तेंदुआ भाग गया। तभी गन्ने के खेत में आनंदी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here