उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक सड़क हादसे ने सेना के जवान की जान ले ली। बता दें कि 18 कुमाऊँ रेजीमेंट में तैनात सैनिक की ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। विगत पिछले महीने दो दिसंबर को ही शादी हुई थी। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

​मिलीं जानकारी के अनुसार भूड़ाकिशनी निवासी नीरज सिंह भंडारी (24) पुत्र गोविंद सिंह भंडारी 18 कुमाऊं रेजीमेंट में राजस्थान में तैनात था। जवान नीरज बीती पांच जनवरी को ही अवकाश पर घर आया था। शुक्रवार देर शाम को वह अपनी बाइक से खटीमा से भूड़ाकिशनी घर लौट रहा था। इसी दौरान सितारगंज रोड लोहियापुल के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल जवान को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टर अकलीम अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here