ऋषिकेश: शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
74

ऋषिकेश।मुनि की रेती थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है। आरोपियों ने शादी का झांसा देकर उन्हें भगाया था।

थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बीती 11 सितंबर को मुनि की रेती थाना क्षेत्र से दो नाबालिगों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर नाबालिगों को ढूंढने के लिए सीआईयू यानी क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम को भी पुलिस ने अपने साथ टीम में शामिल किया।

वहीं, जांच में पता चला कि नाबालिगों को दो युवकों ने शादी का झांसा देकर भगाया है। जिसमें भगाने वाले युवकों के नाम भी सामने आ गए। जिसमें पता चला कि प्रकाश मिश्रा निवासी श्यामपुर ऋषिकेश और गुड्डू राम निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती दोनों लड़कियों को अपने साथ भगाकर ले गए हैं।उधर, पुलिस और सीआईयू की टीम ने सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच पता चला कि आरोपी हरिद्वार-मेरठ-लुधियाना होते हुए वापस ऋषिकेश पहुंचे हैं। जिसके बाद टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को 14 बीघा पुल से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से नाबालिगों को भी सकुशल छुड़ा लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नाबालिगों से शादी करना चाहते हैं, इसलिए वो उन्हें भगा कर ले गए थे. वो नाबालिगों को हरिद्वार ले गए. फिर मेरठ पहुंचाया। उसके बाद लुधियाना ले गए, फिर वापस ऋषिकेश आ गए। जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Leave a reply