कोटद्वार में दो और मिले कोरोना संक्रमित

कोटद्वार। यहां कोरोना का क़हर बढ़ता ही जा रहा है, बुधवार को अग्निश्मन विभाग में कार्यरत चालक समेत एक और व्यक्ति की भी कोरोना रिपोट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद चालक को कोडिया स्थित क्वारंटीन सेंटर में भर्ती किया गया है। इसकी उपनिरीक्षक अनील त्यागी ने की है। उन्होंने बताया चालक हरिद्वार निवासी है और 18 अगस्त को छुट्टी से वापस आया था। जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराकर उसे होम आइसोलेट कर दिया गया था। लेकिन 28 अगस्त तक उसकी रिपोर्ट न आने पर उसका दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आज बुधवार को कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि कर्मी के सम्पर्क में आये कर्मचारियों और लोगों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित लोगों की जांच की जाएगी।
प्राप्त जानकारी मुताबिक, शहर कोटद्वार में बलभद्र पुर स्तिथ रतनपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद उस व्यक्ति को बेस हॉस्पिटल स्थित क्वारंटीन सेंटर में भर्ती किया है। साथ ही उसके परिजनों को होम आइसोलेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में अपने परिजनों में से एक व्यक्ति का उपचार कराने जोली ग्रांट हॉस्पिटल गया था। मंगलवार को ही वापस लौटा, व्यक्ति को अपने में कोरोना के लक्ष्ण होने को दिखें उसके बाद व्यक्ति ने अपना कोरोना टेस्ट करवया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, उसके बाद सभी परिजनों का सैंपल ले लिया गया है, आगे लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here