गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 की मौत

कासगंज। यूपी के कासगंज में पूर्णमासी के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन से टक्कर को बचाने के प्रयास में तालाब में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मची है। आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।

सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here