उत्तराखंड : रात ‘रंगीन’ करने को कॉलगर्ल की फरमाइश करने वाले छात्र ने गंवाये 27 हजार!

नैनीताल। रात ‘रंगीन’ करने के लिये कॉलगर्ल की फरमाइश करने वाले एक रंगीले छात्र को 27 हजार की चपत लग गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार किच्छा निवासी एक छात्र सोमवार को परीक्षा देने के लिए नैनीताल आया था। इसी दौरान उसने इंटरनेट पर मिले एक फोन नंबर पर बात की। बातों ही बातों में छात्र ने रात रंगीन करने के लिये एक कॉलगर्ल की मांग कर डाली। इसके लिये छात्र से आनलाइन भुगतान करने को कहा गया। तो छात्र ने खुशी खुशी पहली बार में एक हजार रुपये, फिर चार हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद छात्र को कॉल कर 10 हजार कोडिंग चार्ज और 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करने को कहा। साथ ही कहा कि वह कॉलगर्ल कमरे में आकर वापस कर देगी। मुंगेरीलाल के हसीन सपनों में खोये छात्र ने 20 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। फिर छात्र से पुलिस सेफ्टी के नाम पर 10 हजार रुपये और मांगे गए तो उसने देने में असमर्थता जताई और अपने 27 हजार वापस देने को कहा तो उस मोबाइल नंबर को स्विच आफ कर दिया गया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित छात्र कोतवाली में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here