टी-20 वर्ल्ड कप से आई बुरी खबर : भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की मौत, हत्या या खुदकुशी!

अबुधाबी। आज रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सुपर-12 मुकाबले से एक बुरी खबर सामने आई है। जिस मैदान पर मैच खेला जा रहा है, उसकी पिच बनाने वाले क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है। अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 36 साल के मोहन सिंह भारत के रहने वाले थे। इस विकेट पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें खेल चुकी हैं और सभी विकेटों को मोहन सिंह ने ही बनाया था। पंजाब क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में क्यूरेटर बनने के प्रशिक्षण के बाद सितंबर 2004 में मोहन अबुधाबी आए, जहां वह 1994 से ग्राउंड सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। वहां वो टेनिस सहित कई अन्य खेलों में कोचों की सहायता करते थे। क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले उनको तैराकी का शौक था। उनकी मौत को लेकर खेल प्रेमियों में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here