ब्रेकिंग न्यूज़ : निशंक ने जारी स्कूलों के लिए एसओपी!

  • कहा, दो-तीन हफ्ते तक बच्चों का कोई असेसमेंट नहीं होगा और कैम्पस में बनानी होगी इमरजेंसी केयर टीम

नई दिल्ली। आज सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 15 अक्टूबर के बाद ग्रेडेड मैनर (फेज वाइज) में स्कूल और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। जिसमें बताया गया है कि दो-तीन हफ्ते तक बच्चों का कोई असेसमेंट नहीं होगा, कैम्पस में इमरजेंसी केयर टीम बनानी होगी। पैरेंट्स की सहमति से ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे अपने हालात को देखते और पैरेंट्स की सहमति से स्कूल खोल सकते हैं। किसी बच्चे को जबरदस्ती नहीं बुलाया जाएगा। बच्चे को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी स्कूल की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here