चीन की सीमा से सटे गांवों तक बनेगी सड़क

मुनस्यारी। चीन से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने के लिए जल्द सड़क का निर्माण किया जाएगा। सीमा पर स्थित कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के गांवों को जोड़ने के लिए जल्द ही 71 किमी सड़क बनाई जाएगी। आईटीबीपी, वन विभाग और सीपीडब्ल्यूडी ने इसका सर्वे शुरू कर दिया है। इस सड़क से चीन सीमा से होते हुए मुनस्यारी का मिलम, जोशीमठ के मलारी क्षेत्र जुड़ जाएगा। यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम होगी। चीन की सीमा पर तैनात भारत की सेना को अपना साजो-सामान ले जाने में आसानी रहेेगी। वन विभाग, आईटीबीपी और सीपीडब्ल्यूडी को इस सड़क की जिम्मेदारी दी गई है। सड़क के सर्वे के लिए बुधवार को टीम रवाना हुई। बुडा दुंग, बमरास, परीताल, उंटा धूरा, टोपी डूंगा, बावन बैंड, लपथल, मलारी क्षेत्र सड़क संपर्क से जुड़ जाएंगे। ये सभी गांव चीन सीमा से महज 10 किमी दूर हैं। रेंजर पूरन सिंह देउपा ने बताया कि यह सड़क भारतमाला परियोजना में स्वीकृत है। इससे गुंजी और ज्योलिंगकांग को भी जोड़ने की योजना है, ताकि चीन सीमा तक पहुंच आसान और मजबूत हो सके। सर्वे में 17 से 18 दिन लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here