बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, तीन की हालत गंभीर

चमोली।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी के समीप बुधवार को सड़क हादसा हो गया। यहां मारवाड़ी के निकट बोलेरो कैंपर अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण बोलेरो कैंपर ऊपर की सड़क से नीचे गिर गया।
मिलीं जानकारी के अनुसार एक बोलेरो कैंपर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। बोलेरो कैंपर जैसे ही मारवाड़ी के निकट पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बोलेरो कैंपर के पलटने के मौके पर चीख पुकार मच गई। उपर की सड़क ने नीचे गिरे बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट आई है।
बता दें इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है। जिसके कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। सड़कों की टूट फूट भी बारिश के कारण हो रही है. जिसके कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Your comment is awaiting moderation.
I have been exploring for a bit for any high-quality articles or blog posts in this sort of space . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this website. Reading this info So i am satisfied to convey that I’ve an incredibly just right uncanny feeling I discovered just what I needed. I most definitely will make sure to don¦t disregard this site and provides it a look on a constant basis.