‘PM मोदी को तो कांग्रेसियों ने 110 गालियां दीं’, राहुल को लेकर खड़गे-नड्डा में ‘लेटरवॉर’, जानें क्या-क्या सुनााया

0
102

नई दिल्ली। कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-दूसरे के अपमान को लेकर ‘लेटर वॉर’ चल रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, तो अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘लेटर बम’ वापस राहुल और सोनिया गांधी की ओर उछाला है।

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने खरगे को एक खत लिखा है। इस में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए लिखा, “बड़े दुःख की बात है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में ‘कॉपी और पेस्ट’ वाली पार्टी बन कर रह गई है। राजनीतिक लोलुपता की पराकाष्ठा करते हुए अब राहुल गांधी वाले दुर्विकार कांग्रेस पार्टी भी अंगीकार करने लगी है और विडंबना यह भी कि वह उससे ही अपने आपको अलंकृत भी महसूस करने लगी है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 साल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 110 से ज्यादा गालियां दी हैं और दुर्भाग्य की बात यह भी है कि इसमें कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल है। तब क्यों राजनीतिक शुचिता, मर्यादा, अनुशासन, शिष्टाचार जैसे शब्द आपकी और कांग्रेस की डिक्शनरी से गायब हो जाते हैं? एक तरफ आप राजनीतिक शुचिता की दुहाई दे रहे हैं लेकिन दूसरी ओर आपकी पार्टी और आपके नेताओं का इतिहास ही राजनीतिक शुचिता की धज्जियां उड़ाने का रहा है। ऐसा दोहरा रवैया क्यों?

जेपी नड्डा ने लिखा, देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज के खिलाफ भड़काते हैं या इसलिए कि वे विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को ख़त्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनने की मंशा जाहिर करते हैं। इसलिए कि वे जम्मू-कश्मीर की शांति के खिलाफ विषवमन करते हैं या इसलिए कि वे आतंकियों की रिहाई, पाकिस्तान से बातचीत, पाकिस्तान के साथ व्यापार और धारा 370 को फिर से लाने का समर्थन करते हैं। इसलिए कि वो हिंदू को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से भी बड़ा खतरा बताते हैं।

दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा था और कहा था कि रवनीत बिट्टू और सत्तापक्ष के उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं। खरगे ने अपने पत्र में कहा था कि इस तरह से बयान देना भविष्य में घातक हो सकता है।

Comments are closed.