अब रजनीकांत बनेंगे राजनीति’कांत’

  • 31 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का करेंगे ऐलान
  • तमिल पॉलिटिक्स में छठे बड़े एक्टर की होगी एंट्री

चेन्नई। दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत (69) ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। रजनीकांत ने वर्ष 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया। रजनीकांत ने आज गुरुवार को कहा कि पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीतेंगे।
गौरतलब है कि रजनीकांत पिछले कई महीनों से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने सियासी पारी को लेकर अपने पत्ते खोले हैं। पार्टी बनाने और विधानसभा चुनाव में उतरने के ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक और एक्टर की एंट्री होगी। इससे पहले वहां फिल्मी कलाकार राजनीति में कामयाबी हासिल करते रहे हैं।
हालांकि रजनीकांत ने पिछले साल एक्टर कमल हासन के साथ गठबंधन करने की बात कही थी। तब रजनीकांत ने कहा था कि राज्य की जनता के हितों को देखते हुए यदि कमल हासन के साथ गठबंधन करने की स्थिति बनती है, तो वे जरूर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here