चमोली में 8.5 तीव्रता वाला भूकंप आने का वायरल मैसेज का सच

पुलिस ने कहा, बाज आयें अफवाहबाज

  • अगले 24 घंटों में भूकंप आने की आशंका का पुलिस ने किया खंडन
  • भय के माहौल को बढ़ावा न देने और अफवाह न फैलाने की अपील की

चमोली। पुलिस ने अफवाहबाजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें चमोली जनपद में रिक्टर स्केल पर 8.5 तीव्रता वाला भूकंप आने की अगले 24 घंटो में आशंका व्यक्त की गई है तथा जनपद पिथौरागढ़ में इसका केंद्र होना बताया जा रहा है। यह मैसेज पहले भी वायरल हुआ था जिसका हमने पहले भी खंडन किया था।
पुलिस ने कहा कि यह ख़बर पूरी तरह से निराधार और झूठी है। आपकी सुरक्षा हेतु पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की आपदा से बचने के लिए सावधानी बरतें और तात्कालिक रूप से उठाए जाने वाले कदमों के प्रति जागरूक रहें। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि भय के माहौल को बढ़ावा न दें। इसके साथ ही अफवाहों एवं भ्रामक तथ्यों को बिना आधिकारिक पुष्टि के अग्रसारित न करें। वरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली द्वारा जनहित में जारी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here