अंकिता हत्याकांड : सरकारी खजाने से 25 लाख देने पर कुमार विश्वास ने दागा सवाल…!

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसके घर वालों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। अंकिता के परिजनों को जल्द यह आर्थिक मदद दी जाएगी, लेकिन धामी सरकार के इस फैसले पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सवाल उठाए हैं।
विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा… ‘पर क्यूं? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवजा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूं दिया जाएगा? उस नराधम के रिसॉर्ट और संपत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए। अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता’?

कवि विश्वास आगे लिखते हैं… ‘गद्दी पर बैठे हुए हर धृतराष्ट्र को यह सदैव याद रखना चाहिए कि जिन राजवंशों के दुर्योधन भरी राज्यसभा में अपनी बेटियों, बहनों और कुलवधुओं का अपमान करते हैं, वे कितने भी वैभवशाली हस्तिनापुर हों, समय का महाभारत अंततः उन्हें विनाश के मलबे में तब्दील कर ही देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here