प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज मिलेगा पुरस्कार, जानिये क्यों

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक और पुरस्कार मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। उन्हें यह सम्मान ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया जा रहा है।
विदित हो कि हर साल मार्च माह में ह्यूस्टन में सेरावीक सम्मेलन का आयोजन होता है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे आगे रहने वाले ऊर्जा मंचों में की जाती है। खास बात यह कि प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे, जहां वह भाषण भी देंगे। इस सम्मेलन का आयोजन पहली बार पूरी तरह वर्चुअल तरीके से हो रहा है।
इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत जॉन केरी, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के संस्थापक बिल गेट्स और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here