टोक्यो पैरालंपिक : भारत ने जीता 8वां मेडल, सिंहराज ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

टोक्यो। आज मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में सातवां दिन है। आज के दिन की शुरुआत भी शानदार देखने को मिली। 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में 39 वर्षीय सिंहराज अधाना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अधाना 216.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंकों के साथ चीन के यांग चाओ गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हौंग जिंग के खाते सिल्वर मेडल आया। हालांकि बीते दिन भारत ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए थे।
एलिमिनेशन राउंड में मनीष ने निराश किया और 135.8 अंक के साथ बाहर हो गए। 18 वर्षीय मनीष नरवाल ने क्वालिफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल में धीमी शुरुआत से उबर नहीं सका और उन्होंने 7वें स्थान पर रहे। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत की मेडल संख्या अब कुल 8 हो गई है। जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here