देश में तेजी से पैर पसार रहा ‘ओमिक्रॉन’, दिल्ली और राजस्थान में मिले 4-4 नए संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का खतरा बढ़ता जा रहा है। तेजी से संक्रमित करने वाले इस खतरनाक ‘ओमिक्रॉन’ के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज दिल्ली और राजस्थान में फिर 4-4 नए मामले मिले हैं जिसके बाद अब देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। राजधानी दिल्ली में नए कोविड-19 वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के 4 और मामले मिलने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए मामलों को लेकर बताया कि दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे से 1 ठीक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही कहा कि वर्तमान में 35 कोविड मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, राजस्थान से भी चार कोविड मरीजों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। ओमिक्रोन के नए मामलों पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चार और कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। इन मरीजों की सेहत स्थिर है। राज्य में पिछले सभी ओमिक्रोन मामलों ने अब कोविड निगेटिव परीक्षण किया है। राजस्थान में मौजूदा वक्त में 13 मामले हो चुके हैं। वहीं संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य राजस्थान है।
छह राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन के अब तक 49 मरीज भारत में मिल चुके हैं, जिससे देश में भी लगातार नए वेरिएंट का खतरा बढ़ाता जा रहा है। अब छह राज्यों में से महाराष्ट्र (20), राजस्थान (13), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) में रिपोर्ट किया गया है। वहीं दो केंद्र शासित प्रदेश- दिल्ली (6) और चंडीगढ़ (1) मामसे सामने आए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here