‘विश्‍व खाद्य कार्यक्रम’ को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम। इस साल का नोबेल शांति पुरुस्कार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दिया गया है। इस संस्था को नोबेल शांति पुरस्कार इसलिए दिया गया क्योंकि इस इस संस्था ने भूख के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ी।
गौरतलब है कि विश्‍व खाद्य कार्यक्रम भुखमरी मिटाने और खाद्य सुरक्षा पर केन्द्रित संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसी है। विश्‍व भर में आपातस्थितियों में इसका काम यह देखना है कि जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंच जाए। विशेषकर गृह युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं में। भारत में विश्‍व खाद्य कार्यक्रम अब सीधे खाद्य सहायता प्रदान करने के बजाय केंद्र सरकार को तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण सेवाएं प्रदान करता है। विश्‍व खाद्य कार्यक्रम अब इस बात पर ध्‍यान दे रहा है कि देश के भोजन आधारित सामाजिक सुरक्षा कवच को इतना सक्षम कर दिया जाए कि वह लक्षित जनसंख्‍या तक भोजन को अधिक कुशलता और असरदार ढंग से पहुंचा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here