24 मई तक जेल में ही रहेगा नीरव मोदी

कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, 24 मई तक बढ़ाई हिरासत की अवधि 

नई दिल्ली। बैंकों का पैसा लेकर भारत से भागे कारोबारी नीरव मोदी को अभी लंदन के जेल में ही काटने होंगे। वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसे जमानत देने से मना कर दिया और पुलिस हिरासत 24 मई तक बढ़ा दी। इसके बाद ही मामले की अगली सुनवाई होगी। इससे पूर्व 29 मार्च को भी कोर्ट ने उसकी जमानत की अपील खारिज कर दी थी। आज नीरव मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेशी हुई थी। जज एम्मा अर्बथनॉट ने नीरव की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं और पुलिस हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया।
इधर, भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी की 12 जब्त कारें बेच दीं। ईडी की तरफ से एमएसटीसी ने 13 लग्जरी कारों की बोली लगाई थी, जिनमें 12 के ही खरीदार मिले। इन गाड़ियों की बिक्री से ईडी को 3.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। 
गौरतलब है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी पिछले साल जनवरी में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले ही भारत से भाग गया था। उसने पंजाब नैशनल बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here