सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को फटकारा, कहा- सत्ता के खेल में युवा डॉक्टरों को फुटबॉल न बनाएं!

  • नीट एसएस परीक्षा के सिलेबस में अंतिम समय में किए गए बदलाव को लेकर केंद्र से जवाब मांगा

नई दिल्ली। आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट एसएस परीक्षा के सिलेबस में अंतिम समय में किए गए बदलाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया। मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वह युवा डॉक्टरों को सत्ता के खेल में फुटबॉल न बनाए।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 (NEET SS 2021) के पैटर्न में अंतिम समय में बदलाव किए जाने को लेकर सख्त नाराजगी जताई। इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार इस मामले से जुड़े सभी संबंधित प्राधिकारियों के साथ बैठक कर चार अक्टूबर तक जवाब पेश करे। अचानक किए गए बदलाव के खिलाफ 41 पीजी डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनकी दलील है कि यह बदलाव जनरल मेडिसिन कैंडिडेटों के पक्ष में किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here