कोरोना : मोदी सरकार ने सभी राज्यों को दिया ये नया आदेश!

देर आयद दुरुस्त आयद

  • किसी भी संदिग्ध मरीज को अस्पतालों में सर्विस देने से नहीं किया जा सकेगा इनकार
  • इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करानी होंगी
  • संदिग्ध मरीज भी कोविड सेंटर में भर्ती हो सकेंगे, पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने कोरोना मरीजों को भर्ती करने की पॉलिसी में बदलाव करते हुए सभी राज्यों को आदेश जारी किया है कि अब कोविड सेंटर में भर्ती होने के लिए मरीजों को पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं होगा। यानी अब संदिग्ध मरीज भी कोविड सेंटर में भर्ती हो सकेंगे। उन्हें संदिग्ध मरीजों के वार्ड में रखा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने आज शनिवार को जारी नई पॉलिसी में ये नियम लागू किये हैं। जिनमें कहा गया है कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों को कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर या डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के सस्पेक्ट वॉर्ड में भर्ती किया जा सकेगा।
किसी भी मरीज को सर्विस देने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसमें ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं भी शामिल हैं, भले ही मरीज किसी दूसरे शहर का ही क्यों न हो।
किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता है। भले ही उसके पास उस शहर का वैलिड आईडी कार्ड न हो, जहां पर अस्पताल स्थित है। अस्पताल में एंट्री जरूरत के हिसाब से होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here