मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग आगाज

परेड के साथ ही झांकियों में बिखरी लघु भारत की छटा

मसूरी। मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आज बुधवार को रंगारंग आगाज हो गया। परेड के दौरान सांस्कृतिक दलों द्वारा पेश की गई झांकियों में लघु भारत की छटा देखते ही बनती थी। इस दौरान कलाकारों के साथ पर्यटक भी जमकर थिरके।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्निवाल का उद्घाटन ध्वजारोहण कर किया। इसके साथ ही कार्निवाल परेड को सर्वे मैदान से पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा और मसूरी महोत्सव समिति सचिव एसडीएम वरुण चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सांस्कृतिक परेड लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार और शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक पहुंचकर संपन्न हुई।
नगर के विभिन्न संगठनों की सांस्कृतिक झांकियों में देश की विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन हुए। साथ ही राज्य के ग्रामीण परिवेश को भी प्रस्तुत किया गया। झांकियों का आकर्षण देखते ही बन रहा था। कार्निवाल परेड में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश राज्यों सहित उत्तराखंड के पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, गढ़वाल, जौनसार बावर, गढ़वाल सभा मसूरी, देहरादून आदि की सांस्कृतिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। वहीं देश-विदेश से मसूरी आए हुए पर्यटक भी कार्निवाल का जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here