उत्तराखंड: भेड़-बकरियों की तरह मैक्स में ठूंस दिए 26 स्कूली बच्चे, नशे में धुत्त मिला चालक, देखें वीडियो

नैनीताल। जिले के खैरना क्षेत्र में मासूम बच्चों की जान को जोखिम में डालने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मैक्स वाहन में 26 नन्हे स्कूली बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। यही नहीं, मैक्स का चालक नशे में झूमता हुआ नजर आया, जो बच्चों की जान जोखिम में डालकर वाहन दौड़ा रहा था।

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक मैक्स वाहन को रोका गया और चेकिंग की गई। जहां लोहाली निवासी चालक स्कूली बच्चों को गरमपानी से लोहाली ले जाता मिला, लेकिन वाहन में क्षमता से दोगुने बच्चे सवार मिले। वाहन में 26 बच्चे सवार मिले। इतना ही नहीं चालक नशे के हालात में था। इसके बाद सभी बच्चों को दूसरे वाहन से सुरक्षित उनके घर भेजा गया।

वहीं, वाहन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर चालक व गाड़ी के खिलाफ कोर्ट चालान किया गया, साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दिया गया है। वहीं, स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई बच्चों के जान से खिलवाड़ न किया जाए। उधर, नशे की हालत में टैक्सी चला रहे चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here