युवा इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर लाड का कोरोना से निधन

  • इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग में किया था अहम मुकाम हासिल
  • अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भी कोरोना से जिंदगी की जंग हारे

नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत में इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रहे जगदीश लाड का कोरोना से निधन होने पर शोक की लहर फैल गई। शुक्रवार को वडोदरा में कोरोना वायरस से उनका निधन हो गया। जगदीश लाड महज 34 वर्ष के थे। उन्होंने इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग में अहम मुकाम हासिल किया था। लेकिन महमारी से जिंदगी की जंग हार गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद जगदीश लाड को चार दिनों तक ऑक्सीजन पर रखा गया था। लेकिन, वे कोरोना को मात नहीं दे सके। जगदीश लाड 90 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते थे। जगदीश कुछ साल पहले नवी मुंबई से वडोदरा चले गए थे। यहां उन्होंने जिम की शुरुआत की थी। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के थे।

उधर, अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वो 52 वर्ष के थे। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आज सुबह अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here