पति चुनाव जीता, पत्नी ने कंधे पर बैठाकर पूरा गांव घुमाया

पुणे। इन दिनों महाराष्ट्र पुणे के खेड़ तहसील के पालू गांव का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। ग्राम पंचायत चुनाव में पति के सरपंच बनने पर पत्नी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला ने अपने पति के जीत का जश्न कंधे में बैठकाकर पूरे गांव में घुमाया। महिला की खुशी देखकर गांव वाले भी उसके साथ हो लिए और पति को उठाए रखने के लिए बीच-बीच में उसे सहारा देते रहे। संतोष शंकर गुरव को सरपंच के चुनाव में जीत मिली। उन्होंने जीत का सारा श्रेय अपनी पत्नी को दिया। संतोष शंकर गुरव ने अपने विरोधी को 500 से ज्यादा वोटों से हराया। इस जीत पर उनकी पत्नी रेणुका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही रेणुका गुरव को पता चला कि उसका पति चुनाव में जीत गया है तो वह नाचने लगी। उसने पति को तिलक लगाया फिर पति को कंधे पर उठाकर गांव के चक्कर लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here