मेनका का अपनी ही सरकार पर वार : कहा- खुला घूम रहे 23 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी और…!

  • भाजपा सांसद मेनका ने कहा, 15 हजार के बिजली बिल के बकायेदारों को जारी किए जा रहे हैं नोटिस

सुल्तानपुर। आज बुधवार को भाजपा सांसद मेनका गांधी ने गुजरात में हुए करीब 23 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी आजाद घूम रहे हैं, लेकिन 15 हजार के बिजली बिल के बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
अपने दौरे के आखिरी दिन वह अरवल में मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं। इससे पहले उन्होंने अरवल और इसौली में जनसभा भी की। एक सवाल के जवाब पर सांसद ने देश में एक समान न्याय व्यवस्था की जरूरत बताई। कहा कि इतने बड़े घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी न होना चिंताजनक है। इसके पहले अरवल व इसौली में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाईं। चुनाव बाद चीनी मिल के विस्तारीकरण व एफएम रेडियो सेंटर के स्थापना कराने का भरोसा दिया। कहा कि इस बार चुनाव में फिर भाजपा जीतेगी। देश में भाजपा से बड़ा व मजबूत संगठन किसी के पास नहीं है। उन्होंने पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की लोगों से अपील की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here