उत्तराखंड के नए राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने ली शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के नए राज्यपाल बनाए गए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने बुधवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शपथ ली है। गुरमीत सिंह राज्य के 8वें राज्यपाल हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चैहान ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राज्य के सीएस डाॅ.एसएस संधू ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रीमंडल के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को गुरमीत सिंह देहरादून पहुंचे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी एवं स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here