प्रतीकात्मक रहेगा कुंभ का मेला

  • प्रधानमंत्री से बात होने के बाद पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी ने की घोषणा

हरिद्वार। कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके बाद अवधेशानंद गिरी शनिवार को सुबह 11 बजे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला जारी रहेगा, लेकिन प्रतीकात्मक होगा। प्रधानमंत्री के बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ के आयोजन और अवधि को लेकर अवधेशानंद गिरी से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट में लिखा, मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।श्
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के 22 संत संक्रमित
अखाड़ों में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के श्रीमंहत रविंद्र पुरी समेत 22 संत कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, अन्य अखाड़ों में भी सात संत संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अखाड़ों में कुल संक्रमित संतों की संख्या 78 पहुंच गई है। शुक्रवार को हरिद्वार में 592 नए संक्रमित पाए गए। इनमें रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज में 15, शिवालिक नगर में 7, आरसीआई रुड़की में 7, मतबलपुर में 5, जूना अखाड़े में चार, निर्मोही अखाड़े में एक, निर्मल अखाड़े में एक, महानिर्वाणी अखाड़े में एक कोविड संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने निरंजनी अखाड़े में 300 संतों की जांच की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here